क्रिप्टोकरेंसीज हों प्रतिबंधित
RBI गवर्नर का कहना है कि इसकी कोई अंडरलाइंग (आधारभूत) वैल्यू नहीं है। इसके अलावा प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसीज मैक्रोइकोनॉमिक और वित्तीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा हैं। प्राइवेट क्रिप्टो का मतलब है कि इन पर किसी केंद्रीय नियामक का नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहां कि इन्हें प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
इस साल क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 40 अरब डॉलर घटी शक्तिकांत दास ने डेटा बताते हुए कहा कि क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य अब 140 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है। इस साल इसके वैल्यूवेशन में लगभग 40 अरब अमेरिकी डॉलर की
गिरावट आई है।
ई- रुपया भविष्य की मुद्रा दास ने खुदरा ई-रुपी (CBDC) पर बात करते हुए कहां कि ये भविष्य की मुद्रा है। उन्होंने आगे कहा कि CBDC के लिए लॉजिस्टिक्स बहुत सरल होगा और यह भारत को इस सदी में डिजिटल मुद्रा के मामले में सबसे आगे ले जाएगा।
महंगाई पर दास ने कहा महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच 'बेहद समन्वित प्रयास' रहा है। उन्होंने आगे कहा कि महंगाई और विकास को लकर हमारे पिछले कुछ अनुमान लगभग सटीक रहे हैं।
आपको बता दें कि नवंबर महीने में रिटेल महंगाई (CPI) घटकर 5.88% पर आ गई है। ये 11 महीनों का निचला स्तर है। दिसंबर 2021 में महंगाई 5.59% पर थी। इसके बाद से ये लगातार 6% के ऊपर बनी हुई थी।

