बलिया में 28 वार्डों में 7 वर्तमान वार्ड पार्षद ही सीट बचा पाए जबकि 22 नये चेहरे ने जीत की हासिल

0

नगर परिषद के चुनाव होने के बाद रविवार को जिला के बाजार समिति में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। बताया जाता है कि नगर परिषद के चुनाव में वार्ड पार्षद पद पर 28 वाडों में 7 वर्तमान वार्ड पार्षद ही अपनी सीट बरकरार रख पाए जबकि 22 नये चेहरे ने जीत हासिल की है। 28 वार्ड वाले बलिया नगर परिषद में वार्ड पार्षद पद पर 15 महिला उम्मीदवारों ने दर्ज की है जबकि 13 पुरुष उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। नगर परिषद के वार्ड 1 से रीना कुमारी को 353 मत प्राप्त हुए, 86 319 114 मत से विजय हुए। वार्ड 3 से उमा देवी को 222 मत मिले मात्र 14 वोट से जीते। वार्ड 4 से कुमार गौरव को 406 मत मिले और

। वार्ड 2 के आसिफ

चुनाव जीतने के बाद समर्थकों के साथ उम्मीदवार।

126 वोट से जीत हासिल की। वार्ड 5 से विश्वजीत कुमार को 259 मत प्राप्त हुए, 43 मत से जीते। वार्ड 6 में आभा देवी 587 मत मिले और 247 मत से अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया। वार्ड 7 से रतन माला देवी को 288 मत मिला और 24 मत जीत हासिल की। वार्ड 8 से हदीशा खातून 403 मत प्राप्त हुआ 59 वोट से जीत मिली। वार्ड 9 से शबनम

कई वार्ड में नए चेहरे जीते

वहीं वार्ड 14 से दीप सरोज 472 मत जीते। वार्ड 15 से देव कुमार को 436 वोट प्राप्त कर 273 मत से जीते। वार्ड 16 से शिवनारायण शर्मा ने 274 मत प्राप्त की जीत हासिल की वार्ड 18 से सलमा खातून, वार्ड 19 से करण कुमार, वार्ड 20 से शादां प्रवीण, वार्ड 21 से शाहीन परवीन, वार्ड 22 फैजान अहमद, वार्ड 23 से सिम्मी खातून, वार्ड 24 से निर्मला देवी, वार्ड 25 से शहजादुज्जमा, वार्ड 26 से आरती देवी, वार्ड 27 से अमित कुमार ने जीत हासिल की। वही वार्ड 28 से संगीता कुमारी ने 364 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 112 मत से पराजित कर जीत दर्ज की है। वहीं इस बार के नगर परिषद चुनाव में युवा वर्ग के चुने जाने से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग चौक-चौराहे पर नये-नये चेहरे चुने जाने की चर्चा जोर-शोर से की जा रही है।

खातून को 385 मत मिले और 189 मत से जीते। वार्ड 10 से सैफ आलम को 344 मत मिले और127 मत से जीत हासिल की। उसी तरह वार्ड 11 से अविनाश कुमार को 320 मत और 145 मत से जीता। वार्ड 12 से संजीव सरोज को 373 मत मिले और 63 मत से जीत हासिल की। वार्ड 13 से अनीता देवी को 373 वोट मिला और 159 जीत मिली।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top