इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन मेधावी छात्र छात्राओं के लिए नगर निगम छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना शुरू करने, हरित बेगूसराय बनाने एवं हर गली में स्ट्रीट लाइट लगाकर रोशन करने सहित 16 सूत्री कार्ययोजना से लोगों को अवगत करा रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान समाजसेवी अंकित कुमार ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम जिस प्रकार से अतिक्रमण, जाम और जलजमाव सहित अन्य समस्याओं से ग्रसित है। उसे एक समय सीमा में निदान किया जाएगा।
चुनाव प्रचार: 16 सूत्री के मेनिफेस्टो पर अंजूकुमारी मांग रही है वोट
December 24, 2022
0
मेयर प्रत्याशी अंजू कुमारी ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ 16 बिंदूओ के मेनिफेस्टो के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम वार्ड संख्या एक के सिंघौल, वार्ड 11 के नागदह, वार्ड 15 के इटवा, वार्ड 24 के बाघा एवं वार्ड संख्या 25 के बाघी मुहल्ला में घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा है। इस दौरान अंजू कुमारी ने नगर निगम क्षेत्र के 10 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय की श्रेणी में लाकर सीबीएसई के तर्ज पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का वादा कर रही हैं।
Tags
Share to other apps

